विनय नगर में रहने वालों के लिए खुसखबरी। जैसा की आप सब जानते ही होंगे की विनय नगर अब एक हरियाणा सरकार द्वारा पास कॉलोनी है. जिसको हरियाणा सरकार ने पिछले साल 2023 में पास किया गया था. इसलिए अब विनय नगर का भी विकास सेक्टरों की तरह किया जायेगा। तो आगे बढ़ने से पहले आइए विनय नगर के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
History of Vinay Nagar Faridabad
विनय नगर कालोनी को बसे लगभ 20 साल से ज्यादा हो चुके है. यह कालोनी बसने से पहले यँहा पर खेती की जाती थी क्योंकि ये सारी जमीन किसानों की थी जिसको किसानों ने बेच दीया डीलर्स को, जिन्होंने हम जैसे आम परिवारों को बेच दिया।
जब कॉलोनी बसी थी तो उस समय यहां पर ना नाली और ना ही पक्की सड़के थी. जैसे-जैसे लोग यहां पर बसे वैसे-वैसे सुविधा बढ़ती गई और 20 साल बाद विनय नगर को हरियाणा सरकार द्वारा पास कर दिया गया जिसका वार्ड नंबर 24 है और फरीदाबाद के जिले में आता है।
Tender Details
Tender Publish Date: 16-Mar-2024
Organisation Chain: Haryana Government||Urban Local Bodies||Faridabad
Tender ID: 2024_HRY_370145_1
Tender Reference Number: 2024D7954946 5749 4E9B 8242 5F2E0A95CA59284ULB
Tender Value in ₹: 4,43,95,684
Work Description: Providing and laying 80mm thick interlocking paver block (ISI mark) with drain and water line at various streets described in vinay nagar colony Id no. 7229-II in ward no. 24 Div-5 Faridabad.
ये टेंडर विनय नगर के विकास के लिए निकला गया है. जिसमें विनय नगर की सारी गली पक्की होंगी इंटर लॉकिंग टाइल्स से और सीवर के पानी की भी सुविधा की जाएगी।